संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
पुलिस के अनुसार, रवि पिता रमेश कुमार के खिलाफ सजेती थाना में वर्ष 2022 में एक युवती का अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी के फरार होने के कारण न्यायालय ने कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया था, जिसके बाद पुलिस ने इस आदेश का पालन करते हुए आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की।
इस अभियान में जसवंतनगर थाना के कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह, सजेती थाना कानपुर के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार और पुलिस बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिजनों से पहले यह कहा गया था कि अगर वे आरोपी को बुलाकर पुलिस के हवाले कर देंगे तो कुर्की नहीं की जाएगी, लेकिन परिजनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की का कार्य शुरू किया।आत्मसमर्पण की दी चेतावनीपुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई आरोपी को जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है कि वह जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करे और न्यायालय में अपना पक्ष रखे। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।