संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
ग्राम नगला आशा में खाली जगह में रखी करब और परली में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के रहने वाले कमलेश कुमार पुत्र तिलक सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नगला आशा के खाली जगह पर रखे हुए करब तथा पराली में दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने विकराल रूप ले चुकी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। तब सूचना पर पहुंचे धरबार चौकी प्रभारी आशीष कुमार मय पुलिस बल के और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।