संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जायँट्स ग्रुप ऑफ पिलुआ महावीर के अध्यक्ष डॉ शमसुद्दीन जी ने प्राथमिक विद्यालय मलाजनी के प्रांगण में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग का कार्यक्रम कराया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश कुमार व कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊदयाल वर्मा ने की l जैसा की जायँट्स ग्रुप का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि समाज में निधन गरीब अति पिछड़े, गरीब कन्याओं या झोपड़पट्टी में रहने वाले समाज के लोगों की सेवा करना जायँट्स ग्रुप की एक पहचान है ठीक वैसा ही कार्य जायँट्स ग्रुप ऑफ पिलुआ के अध्यक्ष डॉ शमसुद्दीन जी ने प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में किया l 10 मीटर एयर राइफल की शूटिंग, निशानेबाजी के टिप्स सुमित कुशवाहा नेशनल शूटर के द्वारा सिखाया गया l विद्यालय के बच्चों ने राइफल से खूब निशाना लगाया l इस पर खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दाऊ दयाल वर्मा जी ने जायंट्स ग्रुप की भूर -भूर प्रशंसा की l विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा जी ने खेल के प्रति बच्चों को जागरूक किया l इस अवसर पर कार्यक्रम में तिलक सिंह कुशवाहा,फेडरेशन ऑफिसर हरिओम कश्यप, ए.आर.पी. जितेंद्र कुमार यादव नीरज बाबू, पंकज कुमार,राबिया बेगम, शमा परवीन आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा l