संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंत नगर । रविवार 22 दिसंबर को लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए क्षेत्र के तीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है उप जिलाधिकारी जसवंतनगर, एसपी ग्रामीण,तहसीलदार जसवंत नगर, अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लिया। कस्बे में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि यहां से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम राय नगर स्थित मुलायम सिंह इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर 20 कक्षों में 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इसी प्रकार हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर भी 20 कक्षों में 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे इसी प्रकार ग्राम राय नगर स्थित श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर 16 कक्षों में 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।