संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को कचौरा बाईपास से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जसवंतनगर कोतवाली पुलिस प्रभारी राम सहाय सिंह ने बताया है कि कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत व उनकी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी अमरदीप कुशवाह को गिरफ्तार कर किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली जसवंतनगर में मामला दर्ज था।
उन्होंने बताया कि आरोपी अमरदीप कुशवाह निवासी ग्राम परसौन थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई थी। आरोपी को कचौरा बायपास रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 550 रुपये और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।