संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
डोर टू डोर कूड़ा संग्रहित कर रहे नगरपालिका इटावा कर्मचारी
इटावा: इटावा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता के निर्देशन में शहर के वार्डों में सफाई नायकों के नेतृत्व में डोर टू डोर कूड़ा संग्रह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड ऐबेसडर आलोक दीक्षित नें नगर वासियों से अपील की है कि कूड़ा निस्तारण में नगरपालिका का सहयोग करें जब सफाई कर्मी आये तभी अपनें घरों का कूड़ा गाड़ी में डालें या नगरपालिका दारा निर्धारित किये गये कूड़ा घरों या कूड़े दानों मे ही कूड़ा डालें,मुहल्लों में नालियों, खाली पड़े प्लाटों आदि में गदंगी डालकर गंदगी न फैलायें, शहर को स्वच्छ सुन्दर और स्वस्थ बनाये रखनें में नगरपालिका का सहयोग करें।