Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

केरल: एक और दिल दहलाने वाला हादसा, 5 एमबीबीएस छात्रों की सड़क हादसे में मौत।

 



केरल:  5 एमबीबीएस छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया

5 MBBS Student Died In Kerala Road Accident: केरल में हुए भीषण सड़क हादसे (Kerala accident) में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई है। हादसा केरल के अलाप्पुझा ज़िले की है। सभी छात्र TD Medical College में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र थे। जबकि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

बताया गया कि इन छात्रों की कार की टक्कर एक केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से हो गई थी। इस एक्सीडेंट में कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। कार की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। 

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ था. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी। हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई। मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की बस से सीधी टक्कर हुई। मोटर वाहन विभाग (MVD) अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण ये दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात जाम हो गया था। हालांकि, बाद में स्थिति कंट्रोल में आ गई।

लक्षद्वीप और केरल के रहने वाले थे छात्र 

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे। उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe