संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
दबंगई का मामला आया सामने, प्रार्थी को निर्माण कार्य से रोका
जसवंतनगर : ग्राम सिरहौल निवासी शादीलाल ने उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के नाम एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार दिलीप कुमार को दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गांव सिरहौल में पैत्रिक प्लॉट पर दबंगई और गुण्डागर्दी के बल पर निर्माण कार्य करने से रोका जा रहा है।
प्रार्थी ने बताया है कि उनका पैत्रिक प्लॉट ग्राम सिरहौल में स्थित है। जिसे प्रार्थी की मां ने इस प्लॉट को एक रजिस्टर्ड वसीयत के माध्यम से प्रार्थी के नाम कर दिया था। प्रार्थी ने बताया है कि वह अपने पैत्रिक प्लॉट पर निर्माण कार्य करना चाहता है, लेकिन विपक्षीगढ़ निवासी नगला छंद दबंगई और गुण्डागर्दी के बल पर उन्हें रोक रहे है। प्रार्थी ने बताया है कि विपक्षी को उक्त प्लॉट से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन वह अपनी दबंगई दिखाकर प्रार्थी को धमकी दे रहा है कि यदि तुमने उक्त प्लॉट पर कब्जा/निर्माण किया तो तुम्हें जान से मार देगा। प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी महोदय से न्याय व नामजद दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग की है.
बाइट पीड़ित