संवाददाता: जितेंद्र सिंह,7417195270
बांग्लादेश मे हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे हिंदूवादी संगठनो ने की विशाल जनसभा
कासगंज, बांग्लादेश में हो रही हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलो व नरसंहार को लेकर सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले एक विशाल जनसभा का आयोजन कासगंज के श्री गणेश इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया गया, इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश की योगी व केंद्र की मोदी सरकार को जगाने का आह्वान किया गया
ठाकुर मनजीत सिंहसाथ ही केंद्र सरकार से बांग्लादेश मे हो रहे अत्याचार वा हिन्दू नरसंहार के खिलाफ बांग्लादेश मे हस्तक्षेप करने व वहाँ हिंदू संगठनों पर हो अत्याचार पर रोक लगाने का पुरजोर विरोध दर्ज कराये जाने की माँग की, इस दौरान सर्व हिन्दू समाज ने राष्ट्रपति संबंधित ज्ञापन एसडीम कोमल पॉवर को दिया, विशाल जनसभा कार्यक्रम में भाजपा विधायक,भाजपा नेता , विश्व हिंदू परिषद, RSS कार्यकर्ता एवं कई हिंदू संगठनों के साथ साथ अध्यापिका, छात्र- छात्राए, डॉक्टर्स, आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ठाकुर मनजीत सिंह राठौड़ ( हिंदूवादी नेता )