संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर। यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया इस दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा अपनी अपनी ओर से तैयार पंख डायरियां का प्रदर्शन तथा अपने भविष्य के लिए बनाई योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कॉलेज परिसर में आयोजित कैरियर गाइडेंस मेला के मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहां की सबसे ज्यादा छात्राओं ने अपने करियर के लिए डॉक्टर बनने की योजना बनाई है उन्होंने कहा चिकित्सा क्षेत्र में आना बहुत अच्छा है इसमें बहुत पैसा भी है लेकिन इसकी तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है जिन्हें मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना हैउन्हें अभी से कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करनी होगी। विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर में करियर बनाने के लिए बहुत सारे क्षेत्र खुल गए हैं इस कारण अपना भविष्य चुनने के लिए पहले छात्राओं को यह जानकारी होना चाहिए की करियर के लिए कौन-कौन से क्षेत्र हैं इसके लिए उन्हें अपने शिक्षक से परामर्श लेना चाहिए तब करियर के संबंधित क्षेत्र का चयन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एवं हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को जिस क्षेत्र में करियर बनाना है उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी कर लेना चाहिए जिससे उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना न करना पड़े। विशिष्ट अतिथि एवं राजकीय इंटर कॉलेज धरबार के प्रधानाचार्य राधामोहन श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि शिवा की विभिन्न क्षेत्र है जिस क्षेत्र में जाने की रुचि रखते हो इस क्षेत्र में अपने करियर का चयन करना चाहिए। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने कैरियर गाइडेंस मेले के उद्देश्य एवं छात्राओं की भविष्य के प्रति उनके कैरियर चयन से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की शिक्षिका ज्योत्सना यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम तथा करियर विषयक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक गण भी उपस्थित रहे जबकि कॉलेज की ओर से शिक्षक शिक्षिकाओं श्रीमती निधि सिंह , नितिन कुमार, शमीमां परवीन आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया ।