Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर: लेखपाल से हुई लूट की घटना के शातिर अपराधी मुठभेड़ में धर दबोचे गए।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर

 


लेखपाल से हुई लूट की घटना के शातिर अपराधी मुठभेड़ में धर दबोचे गए 

कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरों को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे किया गया गिरफ्तार ।

कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी मोटरसाइकिल,बरामद

जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को लेखपाल राजेश कुमार निवासी जयभारत कॉलोनी पक्का बाग

जो कि जसवंतनगर जीतेश पेट्रोल पंप के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगो ने आकर बाइक मोबाइल और जरूरी कागज़त छीन लिए थे जिसकी तहरीर राजेश कुमार ने जसवंतनगर थाने पर दी थी

घटना के खुलासा व अपराधी को पकड़ने के लिए , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने दो टीम गठित की जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक रामसिंह सहाय व एसओजी टीम ने धनुआ के पास वाहन चेकिंग के दौरान दौरान 03 मोटर साइकिल तेजी से आती हुयी दिखायी दी ।
पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिलों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार मुड़कर वापस भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया एवं जरिये दूरभाष द्वितीय पुलिस टीम को सूचना दी गयी ।

मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को दोनों ओर से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिसकी 01 गोली प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त राजा उर्फ राजकमल के बाँये पैर में लगी ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजा उर्फ राजकमल को (घायल अवस्था में), तथा अभियुक्त प्रवल प्रताप एवं अभिजीत उर्फ अभि को धनुआ जाने वाले रास्ते पर मदनपुरा मोड़ के पास से रात्रि में गिरफ्तार किया गया पकड़े गए

बदमाश कि तलाशी ली गयी जिसमे उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 03 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल, 01 थैला (जिसमें सरकारी कागजात) बरामद किये गये. 

साथ ही पकड़े गए बदमाशों ने ये भी कबूला 

 बरनाहल क्षेत्र से एक व्यक्ति से 01 मोटर साइकिल व मोबाइल चोरी किया था 

 व सुघराज पैलेस मैरिज होम जसवन्तनगर से 01 जनरेटर की चोरी की थी गिरफ्तार किये गए अभियुक्त राजकमल पुत्र श्रीचन्द्र हाल निवासी गडिया चौराहा मूल निवासी गांव नगला सूरत थाना उम्र 19 वर्ष प्रबल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह निवासी गडिया चौराहा थाना उम्र 20 वर्ष  अभिजीत उर्फ अभि पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम अतिगुल्ला असरोही उम्र 21 वर्ष तीनो अपराधी करहल मैनपुरी के निवासी बताये गए है

एसएसपी संजय वर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय की टीम उ0नि0 आशीष कुमार, उ0नि0 मनीष मय टीम, हे0का0 बेलाल अहमद, का0 अवनीश कुमार, का0 गौतम सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार को 20000 के ईनाम से पुरस्कृत किया

  बाइट एसएसपी इटावा 

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe