संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
उड़ान: छू लो आसमान, प्रियाशी संस्कार वेली स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ
जसवंत नगर।नगर के लघुपुरा मोहल्ले में स्थित संस्था प्रियांशी संस्कार वेली स्कूल,में आयोजित 14वां वार्षिक समारोह "उड़ान: छू लो आसमान" एक यादगार आयोजन साबित हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सनातन धर्म प्रचारक गुरुदेव श्री मनु पुत्र दास जी महाराज द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर,उनके द्वारा राधा नाम संकीर्तन के साथ शुरू हुआ , उनका स्वागत बच्चों ने तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा के साथ की।विपिन दुबे द्वारा उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया.साथ ही चेयरपर्सन श्रीमती रीना दुबे जी पुष्प गुच्छ भेट किया।
गुरुजी नें अपने श्री वचनो से आये हुए लोगों को आशीर्वाद दिया । और अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को संस्कार और भारतीय संस्कृति से जोड़कर रखें।।इस अवसर पर बच्चों ने भारतीय परंपरा, संस्कृति और मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले कई रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।छोटे छोटे बच्चों नें अनेकों मनमोहक प्रस्तुतियां दी । इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में अभिभाबक एवं दर्शक उपस्थित थे।
विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ स्नेहलता उमराव ने कहा, "हम बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के साथ साथ उनमें संस्कार, देश भक्ति और एक अच्छा नागरिक कैसे बनायें ताकि वो जीवन के हर संघर्षो से जूझकर एक सफलत और अच्छा इंसान बन पाएँ, इस विषय पर भी ध्यान देते हैं। यह आयोजन हमारे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।"प्रियाशी संस्कार वेली ,जसवंत नगर में स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान है, जो अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। स्कूल भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने और अपने छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आयोजन की शुरुआत में राधा संकीर्तन के अलावा गणेश वंदना, और स्वागत नृत्य से की गयी भारतीय लोक नृत्य गरबा , भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित रावण वध, माँ दुर्गा के नौ रूपों, अघोरी नृत्य और देशभक्ति नृत्यों से सजी यह शाम, जिसमे छोटे छोटे बच्चों द्वारा मोह लेने वाले बार्बी डॉल, बॉलीवुड गानों में थिरकते बच्चे, जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां भी थी।नृत्य के माध्यम से छोटे बच्चों नें अपने माता पिता को बताया की कैसे उनको घर से स्कूल नहीं जाना होता मगर स्कूल में अनुकूल माहौल मिलते ही उन्हें वहाँ जाना पसंद आने लगता है।
कार्यक्रम में एक तरफ हँसी की हेरा फेरी भी थी , बच्चों नें जोकर के रूप में आकर अनोखे अंदाज़ में सर्कस के खेल भी दिखाये तो दूसरी तरफ हॉरर शो नें दर्शकों को ऐसा डराया कि दर्शकों नें अपनी अपनी कुर्सियां कस के पकड़ रखीं थी। छात्रों के ऊर्जावान और उत्साही प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा।
आयोजन की सफलता के लिए प्रियाशी संस्कार वेली के प्रबंधक श्री अरुण दुबे जी नें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।उन्होंने बच्चों के माता पिता की भी सराहना की और आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यालय द्वारा दी जा रही शिक्षा, संस्कार, और किये जा रहे सकरात्मक प्रयासों पर भरोसा जताया है। प्रबंधक नें विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती रीना दुबे जिन्होंने कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा निर्धारित की, कोरियोग्राफर मिस साक्षी जिन्होंने कार्यक्रम को निर्देशित किया और श्री सूरज शर्मा जी जिन्होंने कार्यक्रम में अपनी आधुनिक डिजिटल और टेक्निकल ज्ञान से उड़ान- छूना है आसमां को पूर्ण सफल बनाया, और एक नई ऊँचाई दी,इसके लिए उनकी भूरि भूरि प्रसंशा की।
कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि गुरुदेव पंडित श्री मनु पुत्र दास महाराज जी उनके शिष्यों एवं अन्य अतिथियों को प्रबंधक महोदय द्वारा विद्यालय के प्रतीक चिन्ह भी भेट किये गए।