Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: बृजपाल यादव अहमदाबाद मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुख्य सदस्य निर्वाचित।

 संवाददाता: मधुसूदन यादव 

बृजपाल यादव अहमदाबाद मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुख्य सदस्य निर्वाचित

चुनाव में प्रगतिशील पैनल के सदस्यों का रहा दबदबा

इटावा।अहमदाबाद मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चुनाव में प्रगतिशील पैनल के सदस्यों का दबदबा रहा।इस चुनाव में प्रगतिशील पैनल के 35 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमे अधिकतर उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय हुऐ।ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने एक जुट होकर प्रगतिशील पैनल के लिए भारी संख्या में मतदान किया। उत्तर प्रदेश इटावा जिले के जसवंतनगर मूल निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज राजेंद्र प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र बृजपाल यादव ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुख्य सदस्य पद के लिए अपने प्रतिद्वंदी को भारी मतों से हराकर विजय प्राप्त की।


ज्ञातत्व हो कि बृजपाल यादव कई वर्षों से अहमदाबाद में रह रहे हैं और अपने व्यवसाय के जरिए उन्होंने व्यापारियों में अच्छी पकड़ बनाई है।वही अहमदाबाद मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए केशरी चंद शर्मा,उपाध्यक्ष जिग्नेश परमार,सचिव बलवान सिंह चौधरी,सह सचिव पवन तिवारी खजांची राजीव अग्रवाल, कार्यकारिणी मंत्रालय सुरेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा,गुरप्रीत सिंह गिल,गोपाल भरवाड़,विपिन जायसवाल सहित प्रगतिशील पैनल के सभी उम्मीदवारों की भव्य विजय के लिए ट्रांसपोर्टर व्यापारियों ने भारी से भारी संख्या मे मतदान कर भरोसा जताया और सभी व्यापारी भाइयों ने पैनल के उम्मीदवारों को इस जीत की बधाई दी

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe