गाँव में निकलने के रोड की हालत खराब बार -बार कहने पर अभी तक नहीं हुआ कोई समाधान
संवाददाता सचिन शर्मा बदायूं
आपको बता दे की पूरा मामला जिला बदायूं की ग्राम पंचायत ईख खेड़ा के मजरा गुपालपुर का हैं
जहाँ लगभग एक वर्ष से आम रोडो की हालत काफ़ी खराब बनी हुई हैं जिससे उस गाँव के साथ साथ और भी गाँव के लोगों को निकलने में काफ़ी दिक्क़त का सामना करना पड़ता हैं ज़ब गाँव में किसी की भी मृत्यु हो जाती है तो लोगों को समशान को जाने में काफ़ी दिक्क्त होती है जिसकी शिकायत गाँव के लोगों ने काफ़ी वार इस्लामनगर क्षेत्र के व्लोक प्रमुख गजेंद्र यादव से भी की है पर भी तक इन लोगो की समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं
वही गाँव के लोगों का कहना है की ज़ब ज़ब लोगों ने प्रमुख जी से कहा है तो वो कहते है की करा देंगे
देखिये खास रिपोर्ट हमारे संवाददाता सचिन शर्मा के साथ