संवाददाता: रंजन कुमार
मत्स्य कृषकों के क्रेडिट कार्ड के कैंप आज
शेखपुरा जिला में मछुआरों /मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के आदेश पर जिला मत्स्य कार्यालय,एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के संयुक्त सौजन्य से प्रखंड घटकुसुम्भा के गगौर गाँव मे 13 अक्टूबर (शुक्रवार) को मत्स्य कृषकों / मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु के०सी०सी० महा-शिविर का आयोजन कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, इस महा-शिविर के माध्यम से मत्स्य पालन हेतु मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराई जायेगी। किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज ( 1) पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो दो प्रति। ( 2 )आधार कार्ड की एक स्वच्छ छायाप्रति। ( 3) बैंक पासबुक की अद्यतन स्वच्छ छायाप्रति। (4.) तालाब / मत्स्य बीज हैचरी का L.P.C/ रसीद/निबंधित लीज/जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा बंदोबस्त जलकरों का पट्टा एवं राजस्व भुगतान की रसीद की मूल (सत्यापन हेतु) एवं स्वच्छ छायाप्रति। अपील हैं कि सभी मत्स्य कृषक एवं अन्य हितधारकों को इस संबंध में सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में के०सी०सी० हेतु आवेदन करें तथा मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य कार्यालय, शेखपुरा में संर्पक करें। सम्पर्क सूत्र-जिला मत्स्य पदाधिकारी 8676056154 अग्रणी बैंक प्रबंधक,7766900518
मत्स्य प्रसार पदाधिकारी / मत्स्य विकास पदाधिकारी 9998920958,