संवाददाता: जितेंद्र सिंह,7417195270
आपको बता दें जनपद कासगंज में हर साल की भांति इस साल भी स्वर्गीय बाबूजी माननीय श्री बाबूलाल जी की पुण्य स्मृति में जिला केसरी दंगल का आयोजन हुआ जिसमें कासगंज जनपद के सभी पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं जनपद कासगंज का पुलिस फोर्स भी काफी मुस्तैदी से दंगल में नजर आया
ताकि कोई पहलवान किसी पहलवान के साथ किसी तरह की कोई आलोचना ना कर सके खेल को खेल भावना से ही खेले वही ब्रजेश पहलवान जिला केसरी NIC कोच सोरों स्टेडियम ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया वही रेफरी की भूमिका मुबीन पहलवान कासगंज और रवीश पहलवान नरौली ने वखूबी निभाई वही उनका साथ मनोज पहलवान नरौली ने उनका साथ दिया आज जिला केसरी व जिला किशोर व बाल केसरी की कुश्ती करवाई वहीं जिला केसरी पहलवान तूफान सिंह पहलवान सिरावली पट्टा जीतू पहलवान विजय रहेजिन्होंने अवनीश पहलवान सिकंदरपुर को कड़ी मशक्कत के बाद हरा कर जिला केसरी का खिताब अपने नाम किया वहीं जिला किशोर पहलवान शैलेंद्र पहलवान नदरई ने नगला पाती के नितिन पहलवान को हराकर जिला किशोर का खिताब अपने नाम किया वही वालकेसरी पहलवान में सिरवाली के संजय पहलवान ने नदरई के गोविंद पहलवान को हराकर बाल केसरी का खिताब अपने नाम कियावही फाइनल विजेता पहलवान तूफान सिंह पहलवान को सीओ कासगंज ने₹11000 का नगद पुरस्कार दिया और दंगल कमेटी ने सभी जनपद कासगंज के पहलवानों को यह संदेश दिया की जो भी पहलवान उपविजेता रहे हैं वह अच्छे से अपनी खेल भावना के साथ तैयारी करें और अगली साल 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें