रिपोर्टर :एम एस वर्मा, मनोज
मोहब्बत में सात समंदर पार करने वाली कहानियाँ आपने बहुत सुनी होंगी मगर
अब वक़्त है कुछ तूफानी सुनने का, ख़बर उत्तर प्रदेश के कन्नौज से है,
यहाँ दो लड़कियों में इश्क़ हो गया, दोनों ने तय किया कि "साथ जिएंगे और साथ मरेंगे"
फिर उनमें से एक लड़की ने 7 लाख रुपये खर्च करके अपना जेंडर बदलवाया और
अब उन दोनों ने अपने परिवारों की रज़ामंदी से धूमधाम से शादी की है।