संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन गंभीर घायल,सैफई रेफर
जसवंत नगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत में तीन युवक गंभीर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
सोमवार देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर कस्बे के मोहल्ला लधुपुरा निवासी अमन कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र 20 वर्ष व शिवम कुमार पुत्र मुकेश कुमार उम्र 23 साल एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दावत खाकर अपने घर जा रहे थे वहीं दूसरी बाइक पर सवार विनय शाक्य पुत्र केदार सिंह उम्र 28 साल निवासी धनुवा किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गाँव धनुवा जा रहा था,भारतीय स्टेट बैंक के पास दोनों बाइकों की जबरदस्त आमने-सामने भिडंत हो गई जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी अनूप कुमार व पायलट सत्येंद्र सिंह ने तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर के अनुसार बताया गया है कि तीनों घायल युवा के मदिरा पान किए हुए थे जिस कारण एक्सीडेंट हुआ है।घायलों के मुंह से एल्कोहल की महक आ रही थी।