Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: कई बड़े बसपा पार्टी के चेहरों ने की आसपा ज्वाइन।

 संवाददाता: आमीन भाई

बूथ से लेकर मुख्य मंडल कॉर्डिनेटर कानपुर मंडल का सफर तय करने वाले पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह जाटव ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन ,की चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात

कई बड़े बसपा पार्टी के चेहरों ने की आसपा ज्वाइन

इटावा ।बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बूथ से लेकर मुख्य कॉर्डिनेटर कानपुर मंडल का सफर तय करने वाले पूर्व तेजतर्रार जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह जाटव ने आजाद समाज पार्टी की नीतियों को देखते हुए थामा आजाद समाज पार्टी का दामन ,बलबीर सिंह जाटव ने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से की 

इटावा के के डिग्री कॉलेज में भारतीय इतिहास परिषद के गठन करने वाले प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा ने बलवीर सिंह जाटव की सक्रिय राजनीति को देखते हुए भारतीय इतिहास परिषद का कोषाध्यक्ष बनाया और उसमें भी बलबीर सिंह जाटव ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।इसके बाद बसपा पार्टी ने इन्हें दिल्ली नागलोई का जिला प्रभारी भी बनाया,बलबीर सिंह जाटव ने बसपा में अपना काफी समय दिया और वह विधानसभा संयोजक वी बी एफ विधानसभा महासचिव सुलतानपुरी एवं आगरा जिलासंयोजक वी बी एफ , जिला प्रभारी आगरा, विधानसभा संयोजक मुस्लिम भाईचारा उतरी विधानसभा कमला नगर आगरा,इटावा बसपा बूथ सचिव ,सेक्टर महासचिव, पूर्व मुख्य कानपुर जॉन इंचार्ज कानपुर मंडल , एवं बसपा ने इन्हें इटावा जिले का जिला अध्यक्ष भी बनाया।

बलबीर सिंह जाटव ने भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की।बलबीर सिंह जाटव के साथ रहे पूर्व आसपा वरिष्ठ नेता मोहम्मद आमीन भाई ,पूर्व प्रधान गुजराती एवं पूर्व बसपा विधानसभा अध्यक्ष बसपा प्रभारी रहे लाल सिंह जाटव, हरिशचंद्र गौतम विधानसभा सचिव आदि बसपाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को शॉल उड़ाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया।

आगरा से पहुंचे कई बड़े बसपा नेताओं ने भी बसपा छोड़ आसपा का दामन थामा,आगरा जिला अध्यक्ष एवं लंबे समय से मुख्य कॉर्डिनेटर मंडल आगरा पूर्व प्रधान एवं जिलापंचायत सदस्य वरिष्ठ बसपा नेता संतोष आनंद, पूर्व कोर्डिनेटर बसपा वरिष्ठ नेता देवी सिंह जाटव , कॉर्डिनेटर बसपा आगरा मंडल सौरभ दयाल खटीक, लाखन सिंह चक्र सेक्टर प्रभारी आगरा मंडल , एडवोकेट मोहम्मद शानू पूर्व बसपा जिला उपाध्यक्ष ,पूर्व मंडल कॉर्डिनेटर मनोज राजपूत आगरा , उत्तर विधानसभा अध्यक्ष आगरा ,संत गाडगे के यूथ अध्यक्ष आकाश दिवाकर,वरिष्ठ बसपा नेता वाजिद अहमद ,वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू, उसायनी ग्राम प्रधान विपिन कुमार फिरोजाबाद , डॉ एम एस अख्तर जिला संयोजक बामसेफ फिरोजाबाद,आदि वरिष्ठ बसपा नेताओं ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मिलकर उन्हें सम्मानित किया ।वरिष्ठ बसपा नेता संतोष आनंद ने कहा सड़क से लेकर संसद तक गरीब दलित ,मुस्लिम, पिछड़ों की आवाज उठाने वाले हमारे नेता एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की नीतियों से प्रसन्न होकर हम सभी लोगों ने बसपा छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और आगे भी कई बड़े बसपाई चेहरे आजाद समाज पार्टी में शामिल होंगे।

बलबीर सिंह जाटव ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर कहा कि ऐसा नेता हमने कभी नहीं देखा जो अपने समाज और जहां भी दलित मुस्लिम पिछड़ों पर अत्याचार होता है वह वहां पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचता और हर सम्भव पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करता है।ऐसे नेता का साथ हमारे लिए सौभाग्यसाली है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe