संवाददाता: रंजन कुमार
एड्स दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला जागरूकता रैली
शेखपुरा जिला में भी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स के प्रति लोगों जागरूक किए जाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली।एड्स जागरूकता रैली को संचारी रोग पदाधिकारी सुभाष चंद्र बोस ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रैली शेखपुरा सदर अस्पताल से निकल खांडपर, सब्जी बाजार ,कटरा चौक और चांदनी चौक के पास समाप्त हुआ।
इस दौरान जीएनएम की छात्रा और आशा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती ले एड्स के प्रति लोगों को जागरूकर किया।आपको बात दे की जिले में इस वर्ष (2024) जनवरी से नवम्बर माह तक दस हजार लोगों का एड्स को लेकर काउंसलिंग की गई।जिसमे 28 पुरुष,13 महिला और 02 बच्चे एड्स पॉजिटिव पाए गए।