संवाददाता: सुघर सिंह
बेटे को शराब पिलाकर स्टाम्प पेपर पर लिखवा ली जमीन, विधवा महिला ने एसडीएम से लगाई गुहार
पीड़िता ने एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष सैफई से की शिकायत
सैफई ( इटावा) थाना सैफई के ग्राम नगला सुभान की विधवा महिला सुदामा देवी ने गांव के नामजद पर बेटे को शराब पिलाकर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। एसडीएम सैफई ने थानाध्यक्ष सैफई को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
नगला सुभान निवासी विधवा सुदामा देवी पत्नी स्व० सोवरन सिंह ने बताया कि मेरे पुत्र रजनेश कुमार को गांव के राजपाल सिंह पुत्र मुंशीलाल ने शराब पिलाई और 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर 35 हजार रुपये में जमीन बेचने के हस्ताक्षर करवा लिये। और 10 हजार का अलग तहसील का खर्च भी बताया गया। जब कि इस मामले की भनक जमीन मालिक महिला व उसके परिवारियों को नही हुई। इसमे सबसे ताज्जुब बाली बात रही कि उक्त जमीन बिक भी गयी और गांव का 10 -12 लोगों ने गवाह के तौर पर अपने अपने हस्ताक्षर भी कर दिए। उक्त मामले वर्ष 2021 का है वृद्ध महिला थाना तहसील में भटकती रही लेकिन उसकी कोई सुनबाई नही हुई फिर उसकी मदद के लिए उसके बेटी दामाद आगे आये और उन्होंने पैरवी की तो उपजिलाधिकारी सैफई ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई ने हल्का इंचार्ज नूर मोहम्मद को जांच सौंपी है। इस मामले में जब नूर मोहम्मद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है जमीन की असल मालिक वृद्ध महिला है दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है लेकिन बिपक्षी थाने नही आये है वादी थाने पर मौजूद है आगे जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बेटे की हो सकती है हत्या : सुदामा देवी
उक्त जमीन की मालिक सुदामा देवी ने बताया कि बिपक्षी ने मेरे लड़के को शराब पिलाकर स्टाम्प पेपर पर साइन करवा लिए और फर्जी तरीके से मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया। अब शिकायत के बाद इसमें जो 10 -12 लोग गबाह थे वो भी इसमें आरोपी बन रहे है यह सब मेरे लड़के को मारने के लिए खोज रहे है मेरे लड़के की उक्त लोग हत्या कर सकते है। क्यों कि मेरे लड़के ने स्पष्ट बात दिया है कि राजपाल ने मुझे एक रुपया नही दिया और शराब के नशे में मेरे साइन करवा लिए।