संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
Touch the sky with Glory'नभ: स्पृशं दीप्तम्' शान से आकाश को छूना
माता-पिता दोनों पेशे से शिक्षक
बेटा अब भारतीय वायु सेना के प्रशासनिक कार्यों की कमान संभालेगा.
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के जसवंत नगर तहसील के अंतर्गत यमुना नदी के किनारे बसे नगला तौर गांव के मूल निवासी बड़े भाई श्री श्रीप्रकाश भारद्वाज जी एवं श्रीमती सुनीता भारद्वाज जी के ज्येष्ठ पुत्र आकाश भारद्वाज का चयन गत वर्ष भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ( कमीशन प्राप्त अधिकारी रैंक ) के लिए हुआ था. आकाश भारद्वाज ने भारतीय वायु सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त किया था. आकाश भारद्वाज ने एक वर्ष के कठिन परिश्रम के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में वायु सेना प्रमुख एवं अपनें माता पिता की उपस्थिति में पासिंग आउट परेड पूर्ण कर बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ( कमीशन प्राप्त अधिकारी रैंक ) को सुशोभित कर अपने परिवार ग्राम जनपद एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है ...प्रिय आकाश को एवं समस्त परिवार को आकाशभर बधाई एवं शुभकामनाएं ll