संवाददाता: रंजन कुमार
एसडीओ एवं एसडीपीओ राकेश कुमार की अगुआई में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
शेखपुरा जिला के अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा एवं राकेश कुमार नुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर आमलोगों को बुधौली चौक में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सड़क पर अतिक्रमण किए हुए दुकानों एवं ठेले वाले को निर्देश देते उनके द्वारा कहा गया
कि आप सभी अपने निर्धारित स्थल पर ही दुकान या समान लगाए। अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि बुधौली चौक वाली सड़क से प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का इस जिला से गुजरना होता है! परंतु आस पास के दुकानों के द्वारा अतिक्रमण करने के कारण है! बेवजह लोगों को परेशानी होती है।