संवाददाता: रेहान खान,9452755077
जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा साजिद खान ने सांसद मुकेश राजपूत के लिए दुआ मांगी शेखपुर दरगाह में की जियारत l
फर्रूखाबाद कमालगंज क्षेत्र शेखपुर की दरगार में जियारत कर चादर चढ़ाई। सांसद मुकेश राजपुत के लिए जल्दी स्वस्थ होने के उनके लिए दुआ मांगी इस दौरान उन्होंने मुल्क में अमन चैन की दुआ की। शुक्रवार शाम को जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा साजिद खान ने हजरत की मजार पर जियारत कर चादर चढ़ाई। यहां पर दूसरे प्रदेश से पहुंचते हैं
जायरीन फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में उर्स मेला का आयोजन होता है।
कमालगंज के शेखपुर में लगने वाले उर्स मेला ऐतिहासिक होता है। देश के अलग-अलग स्थानों से जायरीन आते हैं। इस मौके पर अजीम खान जावेद उर्फ बब्बन उस्ताद गुड्डू मोईन आदि लोग मौजूद रहे