Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: बाल संरक्षण इकाई द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,लावारिस की जान बचाने के उद्वेश्य से चलाया गया अभियान।

 संवाददाता: रंजन कुमार


बाल संरक्षण इकाई द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान,लावारिस की जान बचाने के उद्वेश्य से चलाया गया अभियान

अधिकारियों ने लोगो को किया जागरूक

शेखपुरा जिला के बाल संरक्षण इकाई द्वारा लावारिस बच्चों के सूचना दिए जाने के उद्देश्य से जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जन जागरूकता कैंप सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगाया गया। इस दौरान ब्लॉक आने वाले लोगों को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूकर किया जा रहा है। ताकि लावारिस बच्चे कहीं भी मिले जिसकी सूचना तुरंत जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ टोल फ्री नंबर 1098 पर दे।ताकि कर्मियों तुरंत मौके पहुंचपर लावारिस बच्चे को अपने निगरानी लेगे ताकि लावारिस की जान बचाई जा सके। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान ने कहा कि बिहार सरकार लावारिस बच्चों को नया जीवन देने के उद्देश्य से सभी जिलों में कार्यक्रम चल रही थी ।इसी कड़ी में शेखपुरा में भी बिहार सरकार के निर्देश पर जागरूकता कैंप लगाया गया है। जागरूकता कैंप जिले के व्यस्ततम इलाकों में लगाया जा रहा है और कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है


कि कहीं भी नवजात लावारिस बच्चा मिले तो इसकी सूचना बाल संरक्षण इकाई को दिया जाए। ताकि बाल संरक्षण इकाई की टीम मौके पहुंचकर लावारिस बच्चों की उचित देखभाल करें ताकि उसके जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जो बच्चे लावारिस होते हैं! ऐसे में उनके जीवन पर खतरा होता है। लेकिन जब लोग इसकी सूचना देंगे तो बच्चे को बचाया जा सके।जबकि उसकी उचित देखभाल के बाद निसंतान दंपति बच्चों गोद ले सके ताकि बच्चों की जिंदगी सवर सके ।इस मौके पर सदर वीडियो शिव शंकर राय ने कहा कि सरकार का बेहतर पहल है!

ताकि लावारिस बच्चे को जिंदगी बचाया जा सके साथ ही निसंतान दंपत्ति अपने जीवन में बच्चों को पाकर खुशी से जीवन ज्ञापन कर सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने वाले योग्य दंपति बच्चे को गोद ले जिंदगी में बच्चे के खुशी प सकते है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe