संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
भारतीय किसान यूनियन ने छः सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
जसवंतनगर/इटावा: भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक परिसर जसवंतनगर में धरना प्रदर्शन किया तथा छः सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया।
भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में जसवंतनगर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ग्रामीण ब शहरी आवास विहीन दिए जाए, सर्दी से बचने के लिए रैन बसेरा अलाप की व्यवस्था की जाए तथा गर्म ब ऊनी वस्त्र वितरण कराए जाए, आवारा अन्ना गौवंश की गौशालाओ का निरीक्षण की व्यवस्था कराई जाए, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन बनवाने में हो रहे भ्रष्टाचार से रोक जाए, मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए एवं जो कार्य चल रहा है उसका निरीक्षण कराया जाए जिससे की कार्य मानक के अनुसार हो सके, ग्राम परसौआ में तीन माह से खुदे पड़े नाले नहीं हो पा रहा है अतिशीघ्र जांच कराकर निर्माण कराया जाए।
धरने के दौरान प्रदीप कुमार, सुनील यादव, राम कीर्तन शर्मा, संदीप कुमार, मनमोहन सिंह यादव, सत्यवीर सिंह यादव, मनोज कुमार यादव, सूर्य कुमार, विनीत यादव, अविनाश यादव, संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, विशाल यादव, प्रशांत यादव, सियाराम, बलवीर यादव, केरन सिंह यादव, रामदुलारे, शैलेन्द्र कुमार, उदयवीर सिंह यादव, शिवराज सिंह, सुरेन्द्र बाबू, बलराम सिंह यादव, शंकर यादव, इशू यादव, प्रभात आदि समेत किसान यूनियन के सदस्य शामिल रहे।