ये लेखपाल मनीष कश्यप थे इन्हें कुछ दिनों पहले किडनैप किया गया था. आज इनकी बॉडी नाले में पड़ी मिली है.
परिजनों का कहना है कि मनीष की हत्या हुई है. इनके पीछे ज़मीन माफिया तब से लगे थे, जबसे इन्होंने 250 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था.
यूपी के बरेली की घटना है.