संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन, सनातन संस्कृति में अहम योगदान, जनपदवासियों से आस्था की डुबकी लगाने का किया अनुरोध :- संजीव राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपामहाकुंभ 2025 के तहत दैनिक जागरण द्वारा महाकुंभ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो प्रदेश के 75 जिलों व 18 मंडलो में निकाली जा रहीं है।
शहर के मुख्य शास्त्रीय चौराहे पर दैनिक जागरण द्वारा एक भव्य मंच का आयोजन किया गया जहां पर सुबह से ही भजनों की ध्वनि सुनाई देती रही एक और मंच पर भजन गायक भजन प्रस्तुत करते रहे तो वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ महाकुंभ पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की ।शास्त्री चौराहे पर दैनिक जागरण महाकुंभ यात्रा पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ 'हर हर गंगे', 'नमामि गंगे' व "हर हर महादेव" के जय घोष के साथ यात्रा का स्वागत-सम्मान कर पूजा अर्चना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन है। जिसका आयोजन हर 12 साल में देश के चार पवित्र स्थानों - संगम नगरी प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है। कुंभ का सनातन संस्कृति में अपना अलग महत्व है।
महाकुंभ 12 पूर्ण कुंभ मेले के बाद आयोजित किया जाता है। महाकुंभ की तिथि 144 साल बाद आती है। यही वजह है कि लोग महाकुंभ में स्नान करने को विशेष महत्व देते हैं। इस साल महाकुंभ संक्रांति यानी 13 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस बार महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में हो रहा हैं। महाकुंभ में देश-दुनिया से करोड़ो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अपने संबोधन में जनपदवासियों से महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाने का आग्रह भी किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कालीबाड़ी मंदिर के महंत सुबोध आनंद महाराज, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, दैनिक जागरण ब्यूरो गौरव डुडेजा, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, स्टेट बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रतिमाशंकर दीक्षित, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, कृपानारायण तिवारी, सौरभ दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, शरद वाजपेयी, जितेंद्र भदौरिया, अंकित सैनी, धर्मेंद्र दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में सनातन अनुयायी मौजूद रहें।