संवाददाता: रंजन कुमार
थाना के चालक का पुत्र लापता,परिजन परेशान
शेखपुरा जिलें के हथियावा थाना में तैनात चालक शशिभूषण सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शुक्रवार की सुबह से लापता है। सोनू शुक्रवार की सुबह बाजार जाने के नाम पर निकला था। जिसके बाद से बह घर नहीं लौटा। देर शाम होने के बाद जब सोनू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
इस संबंध में हथियावा थाना में तैनात चालक शशिभूषण सिंह ने कहा कि कल घर से बाजार जाने के लिए निकला जिसके बाद से घर नहीं लौटा काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका।लापता सोनू मूल रूप से बरबीघा थाना क्षेत्र के बभनविघा गांव निवासी है। जबकि उनके पिता शशिभूषण सिंह हथियावा थाना में काफी दिनों से पोस्टेड है। जबकि पीड़ित चालक ने अपने वरीय अधिकारी को भी घटना की जानकारी दिया है।