संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
दिनांक 10.12.2024 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों पर किये गये सराहनीय कार्य ।
थाना चौबिया
थाना चौबिया पुलिस द्वारा *धारा 170 बीएनएसएस* से संबंधित अभियुक्तगण ।
1. पेशकार पुत्र स्व0 डिप्टी सिंह निवासी त्रिलोकपुर थाना चौबिया जनपद इटावा
2. राघवेन्द्र सिंह मौर्य पुत्र स्व0 प्रभूदयाल मौर्य निवासी भीमनगर ( अजीतनगर )थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।
थाना जसवंतनगर
थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा *वारंटी* अभियुक्तगण
1. श्याम सिंह पुत्र बच्चन लाल निवासी सिसहाट थाना जसवन्तनगर इटावा
2. दुर्वेश पुत्र रमेश यादव निवासी शहजहांपुर थाना जसवन्तनगर इटावा को गिरफ्तार किया गया ।
थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा धारा 170 बीएनएसएस से संबंधित अभियुक्तगण
1. संजय यादव पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम पाठकपुरा थाना ज0नगर इटावा
2. प्रमोद कुमार पुत्र रामरतन सिंह निवासी ग्राम जौनई थाना ज0नगर इटावा
3. आनन्द कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम कैलोखर थाना वैदपुरा इटावा को गिरफ्तार किया गया ।
थाना बसरेहर
थाना बसरेहर पुलिस द्वारा *धारा 170 बीएनएसएस* से संंबंधित अभियुक्तगण
1. सूर्यकान्त पुत्र दीपचन्द्र
2. सुधीर पुत्र ग्याप्रसाद
3. इन्द्रीश पुत्र शब्बीर खाँ
4. आशीष पुत्र पंचम सिंह
5. कुलदीप पुत्र महेशचन्द्र
6. पुष्पेन्द्र पुत्र रामअवतार निवासीगण ग्राम किल्ली सुल्तानपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा
7. नसीम खां पुत्र सलीम खाँ निवासी नगला पछाय थाना ऊषराहार जिला इटावा
8. हरिओम पुत्र श्यामविहारी निवासी रजपुरातोताराम थाना बसरेहर इटावा
9. विनीत कुमार पुत्र महेश बाबू निवासी ग्राम बनकटी थाना बसरेहर इटावा
10. सुनील पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम अयारा थाना बसरेहर जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कोतवाली
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 170 बीएनएसएस से संंबंधित अभियुक्तगण
1. विनय कुमार पुत्र श्री महेश चन्द्र निवासी विनायकपुर थाना वरनाहल जिला मैनपुरी
2. अवनीश कुमार पुत्र स्व0 श्री हेतराम निवासी 901 आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त
1. नावेद पुत्र महमूद उल हसन निवासी शाहग्रान नई वस्ती थाना कोतवाली जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया।
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा *धारा 170 बीएनएसएस* से संबंधित अभियुक्तगण
1. जरीना बेगम पत्नी पप्पू
2. गुलनाज पत्नी सोहेल निवासीगण आजाद नगर टीला थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा
3. रिजवाना पत्नी साहिवे आलम निवासी आजाद नगर टीला थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
4. राहुल पुत्र जगदीश निवासी ग्राम इटगांव थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।