संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
अज्ञात कारणों से लगी आग 5 बकरियों सहित घर की गृहस्थी राख
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडेरा निवासी प्रदीप वाल्मीकि पुत्र चंद्रप्रकाश वाल्मीकि के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें उसकी पांच बकरियां सहित घर की गृहस्थी राख हो गई। ग्राम प्रधान अनुज सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल आशीष कश्यप को दी वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया
वहीं वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश राजपूत ने मौके पर पहुंचकर पांचो मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया और ग्रह स्वामी प्रदीप वाल्मीकि को ₹1000 आर्थिक मदद दी और उन्होंने अपने विभाग से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही है।