संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर के मोहल्ला गुलाबबाड़ी निवासी 22 वर्षीय अंजुल शाक्य बुधवार की शाम से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
दुकान के लिए निकला था अंजुल, फिर नहीं लौटा घर
अंजुल शाक्य नगर के बस स्टैंड चौराहे के पास एक मोबाइल दुकान पर काम करता था। बुधवार सुबह वह घर से दुकान जाने की कहकर निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। देर रात तक जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
कस्बा इंचार्ज व उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। अंजुल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस उसके दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।
'शांत और मेहनती था अंजुल' – परिजन
अंजुल के परिजनों का कहना है कि वह एक शांत और मेहनती युवक था। उसके अचानक लापता होने से परिवार के लोग बेहद चिंतित और डरे हुए हैं। परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द अंजुल का पता लगाया जाए।
अंजुल की गुमशुदगी की खबर के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों का थाने में जमावड़ा लग गया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच में जुट गई है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही युवक का पता लगाया जाएगा। वहीं, परिजन अंजुल की सलामती को लेकर दुआएं कर रहे हैं।