संवाददाता: रंजन कुमार
तेज रफ्तार हाईवा ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, दोनों गाड़ियों के उड़े फरकच्चे, चालक जख्मी, हुआ रेफर
शेखपुरा जिले के शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी 2 ट्रैक्टर से एक बेकाबू हाईवा ट्रक के बीच भीषण टक्कर की घटना घटी। घटना के दौरान तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि ट्रक का चालक बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना बीती देर रात्रि घटी। घटना में ट्रक के चालक का एक कान भी कटकर अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हथियावा थाना के पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे घायल चालक को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया।
जहां घायल की हालत गंभीर रहने के कारण उसे हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है। घायल हाईवा चालक की पहचान जहानाबाद जिले के रामपुर गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र रजनीकांत के रूप में की गई है।घायल की हालत नाजुक बताई गई है। इस बाबत ए एस आई सुरेश प्रसाद ने बताया कि हाईवा ट्रक पर गिट्टी लदा है। वाहन चालक गिट्टी लेकर बरबीघा की ओर तेज गति में आगे बढ़ रहा था। तभी बिहटा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी दो ट्रैक्टर में हाईवा जा टकराई।इस भीषण टक्कर में ट्रैक्टर और ट्रक दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना इतना भयावह था कि ट्रक दोनों ट्रैक्टर को लगभग 50 फीट की दूरी तक घसीटते आगे लेते गया। जबकि ट्रक चला रहा चालक वाहन में घायल होकर बुरी तरह फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को ट्रक से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को झपकी आने के कारण वह संतुलन खो बैठा। जिसके कारण घटना घटी। उन्होंने कहा कि इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया। अन्यथा उस घटना में कई लोगों की जान जा सकती थी।