संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
एम्बुलेंस में घायल प्रशांत व नरायनबाइक फिसलने से दो युवक गंभीर घायल,सीएचसी से सैफई रैफर
जसवन्त नगर।जोनई चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से करहल की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहाँ से सैफई रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में क्षेत्र के गाँव मेहलई के रहने वाले19 वर्षीय प्रशांत अपने 22वर्षीय साथी नरायण के साथ बाइक पर सवार होकरअपने गाँव से अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह हाईवे से सटे गाँव आलई गांव के पास पहुंचे तो बाइक फिसल कर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए 108एम्बुलेंस के ईएमटी कुलदीप ने सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर गम्भीर हालत देखते हुए सैफई मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया है।
फोटो:-