संवाददाता: रंजन कुमार
भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर सचिन सौरव के नेतृत्व में तुलसी पूजन का भव्य आयोजन किया गया।शेखपुरा जिला के बायपास रोड में हमारा अखंड भारत वैलनेस फाउंडेशन के फाउंडर इंजीनियर सचिन सौरभ के द्वारा भव्य तुलसी दिवस का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सर्वप्रथम तुलसी तुलसी जी की परिक्रमा कर तुलसी आरती की गई। उपस्थित महिलाओं ने तुलसी गीत का भी गायन किया। सनातन पद्धति से पूजन के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद बांटे गए तथा शाम को कीर्तन मंडली के साथ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया।
सचिन सौरभ ने प्रेस वार्ता में कहा कि जब दुनिया को सभ्यता का भी नहीं पता था तब हमारा देश संस्कारों की तुलसी से आंगन सजाया जा रहा था और 25 दिसंबर 2014 से इनके द्वारा लगातार तुलसी दिवस मनाया जा रहा है। तुलसी पौधा औषधि युक्त होने के साथ-साथ 24 घंटे ऑक्सीजन भी देती है! तथा धार्मिक रूप से पवित्र भी है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए फिटनेस जोन के कन्हैया कुमार को भी धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने हर्षौल्लास के साथ तुलसी पूजन की आरती में भाग लिया। इस मौके पर भाजपा विस्तारक भूपेश सिंह, विकास कुमार पांडेय,जुगल बाबा, रंजन नोनिया , राहुल अकेला, रवि ,मनीष, धीरज, तुम्हारा नाम क्या है! आदित्य ,अंकित एवं प्रियांशु सहित अन्य लोग मौजूद थे। बताते चलें कि सचिन सौरभ विगत कई वर्षों से सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का काम करते हैं। साथ ही आने वाले पीढ़ियां यानि खास कर बच्चों के बीच में सनातन संस्कृति के विषय में उन्होंने गहन चर्चा की।