संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा: पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा की तैयारी हेतु गोष्ठी आयोजित
इटावा/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने 22 दिसंबर 2024 को आगामी सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया।
परीक्षा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें जनपद इटावा के 17 परीक्षा केंद्रों पर 7104 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।प्रथम पाली: प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
द्वितीय पाली: अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक।
श्री कुमार ने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा के सफल संचालन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंधन और सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।यह पहल सुनिश्चित करती है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।