Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: जनपद कासगंज में बसपा ने अपने सैकड़ो समर्थन के साथ राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन।

संवाददाता: जितेंद्र सिंह कासगंज,7417195270



जनपद कासगंज में बसपा ने अपने सैकड़ो समर्थन के साथ राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

आपको बता दे जनपद कासगंज के सोरों गेट अंबेडकर पार्क में बसपा ने अपने सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ दिया राष्ट्रपति को ज्ञापन में अलीगढ़ मंडल ऑर्डिनेटर अनिल बघेल ने बताया जो गृहमंत्री अमित शाह ने माननीय बाबा साहब अंबेडकर जी के बारे में जो अभद्र टिप्पणी की है इसकी घोर निंदा करते हैं

और बताया अगर माननीय गृहमंत्री अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो हम लोग पूरे भारतवर्ष में धरना प्रदर्शन करेंगे और हम लोग रोड पर उतर आएंगे यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी संवेदनशीलता हुआ जातिवाद मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है इसके बहुजन समाज के आत्म सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर बार के बीच भारी रोज आगोश व्याप्त है 
ज्ञापन के दौरान बहुजन समाजपार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक गढ़ कासगंज अनिल बघेल मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल कमल कुमार बौद्ध मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल जुनैद मियां प्रभारी डॉक्टर प्रेमपाल जिला प्रभारी राजकुमार जाटव जिला प्रभारी शैतान सिंह जिला प्रभारी खालिद नदीम जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र गौतम जिला सचिव धर्मेंद्र बॉबी कोषाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार गिरीश चंद सुभाष गौतम बबलू गौतम विधानसभा अध्यक्ष पटियाली प्रेम कुमार प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe