लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आगामी 16 दिसम्बर (सोमवार) से प्रारंभ हो रहे 18वीं विधान सभा वर्ष 2024 के तृतीय सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी दलीय नेताओं से सहयोग देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। इस मौके पर सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा की चर्चा पूरे देश में है। स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही पूरे देश के विधान मण्डलों के लिए एक मानक और आदर्श भी उपस्थिति करती है। इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और सभी दलों को जाता है। सदन में मुख्यमंत्री जी का पूरा सहयोग मिलता हे। मेरे संसदीय जीवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जितना समय देते हैं। उतना समय सदन को देते हुए हमने अब तक अपने संसदीय जीवन में किसी को देते नहीं देखा। श्री सतीश महाना जी ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता एवं संसदीय मर्यादा के तहत रखकर प्रेमपूर्ण वातावरण में सदन में बहस करें।बैठक में मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विधानसभा के संचालन में अध्यक्ष जी और सभी दलों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि 18वीं विधानसभा का संचालन जिस गरिमा और सकारात्मक दृष्टिकोण से हो रहा है, वह अन्य संसदीय फोरम में न के बराबर देखने को मिलता है। 18वीं विधानसभा में सभी दलों को अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिलता है, और सरकार भी उनके विचारों पर अमल करने का प्रयास करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी के नेतृत्व में सभी दलों के सहयोग से सदन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में भी जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी।इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने सभी दलीय नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी गम्भीरता के साथ सदन में मा0 सदस्यों के प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से विकास को नई गति देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने मा0 मुख्यमंत्री जी की भावना के अनुरूप सभी दलीय नेताओं से सदन में शान्तिपूर्ण सहयोग करने की अपील कीै।
सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय जी, नेता विधानमंडल अपना दल (सोनेलाल) श्री रामनिवास वर्मा जी, नेता विधानमंडल राष्ट्रीय लोकदल श्री राजपाल बालियान जी, नेता विधानमंडल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (प्रतिस्थानी) श्री बेदीराम जी, नेता विधानमंडल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी, नेता विधानमंडल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, नेता विधानमंडल जनसत्ता दल मा कुंअर रघुराज प्रताप सिंह जी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये और सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व कार्य-मंत्रणा समिति की बैठक में सभी दलीय नेताओं ने विधान सभा अध्यक्ष की कार्य शैली की सराहना करते हुए कहा कि आपके दिशा निर्देशन में विधान सभा में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, के अलावा मा सदस्य श्री जयप्रताप सिंह, श्री रवि शर्मा जी, श्री रविदास मेहरोत्रा जी, डा संग्राम यादव जी श्री आशु मलिक जी तथा विशेष आमत्रित सदस्यों श्री राम निवास वर्मा जी, श्री राजपाल सिंह बालियान जी, श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी, श्री बेदीराम जी, श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ जी तथा कुंअर रघुराज प्रताप सिंह जी के अलावा उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य जेपी सिंह व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।