Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बसरेहर/इटावा: दो सौ बीघा आलू,गेहूं और सरसों की फसल हुई जलमग्न।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270



दो सौ बीघा आलू,गेहूं और सरसों की फसल हुई जलमग्न

बिलंदा का पानी ओवरफ्लो होने से हुई खंदी

बसरेहर,इटावा। इटावा के ब्लॉक बसरेहर क्षेत्र के रजपुरा गांव के पास लोहिया गंग नहर से निकलने वाले कला बंबा बिलंदा का पानी ओवरफ्लो होने के कारण खंदी फट गई,जिसकी वजह से आसपास के तीन गांव के किसानों की 200 बीघा से अधिक फसल पूरी तरीके से जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। किसानों को जानकारी तब हुई जब वह सुबह करीबन 5 बजे खेतों की तरफ गए तो उन्होंने देखा खेतों में तैयार हुई गेहूं,आलू और सरसों की फसल पानी में डूबी हुई थी इसके बाद शोर मचाने पर गांव के सभी किसान महिलाओं समेत मौके पर पहुंचे तो देखा लोहिया गंग नहर से निकलने वाले कला बंबा बिलंदा का जहां बहादुरपुर से निकलने वाले राजवा का मिलन होता है वहां पानी ओवरफ्लो होने के कारण खंदी फट गई जिसकी वजह से तीन गांव के सैकड़ो किसानों की 200 बीघा से अधिक फसल पूरी तरीके से डूब गई। किसानों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा इसके बाद किसानों ने फटी हुई खंदी को बुलडोजर की मदद से सही किया और पानी का बहाव रोका लेकिन तब तक मलपुरा, राजपुरा,राजपुरा के किसान दुर्वेश शाक्य,सुमेर,केशव दयाल,दुर्वेश जाटव,किरण कुमार,सुबोध कुमार,रमेश कुमार सहित सैकड़ो किसानों की गेहूं, आलू और सरसों की 200 बीघा से अधिक फसल पानी में डूब कर नष्ट हो चुकी थी। किसान दुर्वेश शाक्य ने बताया कि पहले भी कई बार खंदी कमजोर होने के कारण फट चुकी है जिसकी वजह से पहले भी हम किसानों की फसलों का नुकसान हो चुका है वही इस बार जो काला लंबा बिलंदा है उसकी सफाई सही तरीके से न होने के कारण पानी जब तेजी से आया और गंदगी होने की वजह से ओवरफ्लो हो गया और यहां खंदी फट गई जिसकी वजह से हम किसानों की मेहनत के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हुआ है और फसल भी पूरी तरीके से बर्बाद हो गई। वही इस बारे में जब सिंचाई विभाग के एक्स ई एन राकेश कुमार से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी सीयूजी नंबर किसी ने नहीं उठाया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe