Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कुशीनगर: राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान: रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा पोलियो बूथ का आयोजन।

संवाददाता: शम्भू गिरी 


राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान: रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा पोलियो बूथ का आयोजन

103 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

कसया। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा प्राथमिक विद्यालय कसया (कन्या) में पोलियो बूथ का आयोजन किया गया। इस बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के कुल 103 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

पोलियो बूथ का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने रोटरी क्लब के सदस्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की एचवी कैलाशी देवी और एएनएम आशिया की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर राकेश जायसवाल ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए कहा, "पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का योगदान प्रशंसनीय है। ऐसे प्रयास समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में सहायक हैं।"
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, "रोटरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोलियो उन्मूलन के लिए वर्षों से कार्यरत है। यह अभियान बच्चों के स्वस्थ भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।" कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दवा पिलाने के बाद चॉकलेट भी वितरित की गई।
क्लब के सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "राष्ट्रीय कार्यक्रमों में क्लब की सहभागिता निरंतर रहेगी। मैं स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, और सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी मदद से यह कार्यक्रम सफल हो सका।"

इस अवसर पर रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, गौरव मद्धेशिया, रंजीत श्रीवास्तव, सभासद मनीष मिश्रा, आदिल खान, और यूनिसेफ के बीएमसी योगेश सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।,,

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe