संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में पुलिसकर्मी पति द्वारा विवाहिता की मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज
जसवंतनगर:क्षेत्र के ग्राम पाठकपुर में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत थाना जसवंतनगर में दर्ज कराई है। पीड़िता का पति पुलिस विभाग में सिपाही है।
पीड़िता रीना पत्नी संजय यादव ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह 8 वर्ष पूर्व संजय यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके एक पुत्र हुआ, जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष है। पीड़िता के पति वर्तमान में प्रयागराज में किसी जज साहब के यहां नियुक्त हैं।
पीड़िता ने बताया कि जब भी उनके पति घर आते हैं, तो वे उनके साथ मारपीट करते हैं। गत 3 नवंबर को भी उनके पति घर आए और उनसे नोंक-झोंक हुई। इसके बाद 8 दिसंबर को रात्रि 11 बजे उनके पति ने शराब के नशे में आकर उनसे अत्यधिक मारपीट की, जिससे उनके मुंह और आंख के पास काफी चोट आई है और खून भी निकला है।
पीड़िता ने पुलिस से अपनी रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया है।