संपूर्ण समाधान थाना दिवस में चार शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण
जसवंतनगर।थाना सभागार में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार दिलीप कुमार ने की। इस दौरान चार फरियादियों की शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि सभी शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित थीं।
एक शिकायत के समाधान के लिए टीम बनाकर संबंधित लेखपाल को तत्काल निस्तारण के लिए आदेशित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतों का समय से निस्तारण करना आवश्यक है, ताकि फरियादियों में निराशा उत्पन्न ना हो।थाना दिवस का उद्देश्य त्वरित समाधान प्रदान करना है। आज थाना समाधान दिवस में असली समाधान हुआ है. जमीन और प्लाटों के बिबाद दोनों पक्षो को बुलाकर सुना गया. खूब जिरह और बहस भी हुई. पक्षकारों ने बकीलों की तरह अपने अपने पक्ष रखे और अधिकारियों ने भी पूर्ण मनोयोग से उनकी बहसों को सुना और समाधान भी निकाला।इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह और संबंधित लेखपाल मौजूद रहे।