ब्लॉक अमापुर के गांव रेखपुर मनोहरपुर का है बुरा हाल नहीं होती है यहां साफ सफाई
आपको बता दें कासगंज के ब्लॉक अमापुर में एक गांव पड़ता है रेखपुर मनोहरपुर पर साफ सफाई के नाम पर नहीं आता है सफाई कर्मी गांव में फैला रहता है गंदगी का माहौल जहां एक और लगातार योगी सरकार डिजिटल गांव बनाने में लगी है वहीं ब्लॉक अमापुर के गांव मनोहरपुर में फैला हुआ है पूरी तरीके से गंदगी का माहौल नहीं आता है
सफाई कर्मी सफाई करने गांव वालों को उठाना पड रहा भारी मुसीबत का सामना वही गांव के ग्रामीण लोगों ने बताया जो सफाई कर्मी है वो तो कभी नहीं आता है महीनों महीनों में लड़के आते है उसके सफाई कर्मी का कहना है मैं अपने पिता के जगह पर लगा हु ना कि मैं सफ़ाई कर्मी हु इस संबंध में सफाई कर्मी से बात की तो उसने बताया मुझे गांव के ग्रामीण पैसा नहीं देते हैं मुझे सरकार पैसा देती है मेरी मर्जी होगी मैं उसे तरीके से काम करूंगा