संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
जसवंतनगर में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
जसवंतनगर के बीएस मैरिज होम में आयोजित पंच परिवर्तन के अंतर्गत गतिविधि कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में पूरे नगर से सैकड़ों की संख्या में सपरिवार लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख बलबीर के द्वारा किया गया था, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग सह संघ चालक रामनरेश शर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व वक्ता ओमपाल प्रदेश संयोजक कुटुंब प्रबोधन ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं उस पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं और एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है, जिससे लोगों को अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ओमपाल ने कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से परिवार को संयुक्त बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद परिवार के सदस्यों को एकजुट करना और उन्हें परिवार के महत्व के बारे में जागरूक करना है। इस दौरान कार्यक्रम से लाभ में बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से परिवार के सदस्यों को एकजुट करने में मदद मिलती है।परिवार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ती है। संयुक्त परिवार की महत्ता को समझने में मदद मिलती है। परिवार के सदस्यों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर जिला संचालक राजेंद्र, जिला कार्यवाह जिला प्रचार प्रमुख वैभव, खंड कार्यवाह राजकुमार, नगर संचालक राज नारायण शर्मा, नगर करवा गौरव ठाकरे, प्रधानाचार्य अमित यादव, सुनील कुमार, प्रबल प्रताप, विक्रम कुमार, प्रेम किशोर पाठक आदि उपस्थित रहे।