संवाददाता: रंजन कुमार
शेखपुरा-बरबीघा का मेर्सस चंद्रशेखर एन्ड सन्स फिलिंग स्टेशन,गाड़ियों के तेल के मामले में सबसे बेहतर
गुणवत्ता पूर्ण ईंधन के लिए सबसे वेस्ट है! एक बार जरूर पधारे
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के शेखपुरा बरबीघा एनएच 333 ए मुख्य सड़क पर स्थित मेर्सस चंद्रशेखर एन्ड सन्स फिलिंग स्टेशन सीएनजी के मायने में पटना के बाद दूसरे नंबर पर है। बरबीघा का मेर्सस चंद्रशेखर एन्ड सन्स फीलिंग स्टेशन, पर काफी दूर दराज से सीएनजी के कार,बस ट्रक और ऑटो की लंबी कतार लगी रहती है। जबकि यहां सीएनजी की गुणवत्ता के साथ-साथ बेहतर प्रेशर रहता है। नतीजा है की गाड़ियों के माइलेज बढ़ जाते है! जिसके कारण दूर दराज से भी लोग पहुंच रहे है।
इस मौके पर प्रोपराइटर सुषमा कुमारी और उनके पति पप्पू कुमार ने कहा कि यहां पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी की काफी डिमांड है। इसका मुख्य कारण है कि पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधा प्रदान की जा रही है। यहां साफ सुथरा परिसर के अलावे बिजली,पानी,टायरों में हवा कंप्रेशर पिस्टन,शौचालय के साथ मेडिकल कीट को उपलब्ध कराया गया है।जबकि अनुभवी ऑपरेटर के सहयोग से गाड़ियों में पेट्रोल डीजल के अलावे सीएनजी भरा जाता है। उन्होंन कहा कि यहां सातों दिन 24 घंटे सेवा दी जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीच बीच में पंम्प के प्रेशर को चेक करने के साथ उसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है। जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के इंजीनिय और मैकेनिक रैंडम पंप की समय -समय पर जांच भी की जाती है।