फाइल मृतक
बकेवर। ग्राम इंदिरापुर में खेत पर फसल देखने गए किसान को सांप ने काट लिया। फानन में परिवार वाले महेवा सीएचसी पर उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने ओमनारायण को मृत घोषित कर दिया।
बकेवर थाना क्षेत्र की अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम इंदिरापुर निवासी ओम नारायण 50 वर्ष पुत्र प्रभुदयाल खेती किसानी का कार्य करते थे। उनके डेढ़ बीघा खेत में सरसों की फसल बोई हुई थी बुधवार शाम करीब 4 बजे वह घर से अपने खेत पर सरसों की फसल को देखने गए हुए थे इस दौरान वहां से गुजरे किसी सांप ने उनके पैर में काट लिया। इस पर ओम नारायण जोर से काटने की बात कर चिल्लाया। आसपास एक दो किसान औरअपने खेतों पर भी थे उन्होंने उनकी आवास सुनकर मौके पर पहुंचे तो यह जमीन पर अचेत पड़े हुए थे उनके पैरों में काटने का निशान था पारिवारिजनों को जानकारी होने पर परिवारीजन व गांव वाले इन्हें उपचार के लिए तत्काल महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां देर शाम स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को बकेवर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया गुरुवार को दोपहर में शव अंतिम संस्कार कर दिया गया।ओमनारायण के तीन पुत्रियां हैं।आदर्शिका15
अनुभवी 13, दर्शना 9 साल की है।बच्चों पत्नी कंचन का रो रोकर बुरा हाल था।थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि साँप के काटने से मौत की सूचना पर शव का पोस्टमाटर्म कराया गया है।