Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा: फ्री आई कैंप का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ, 800 मरीजों ने कराया चेकअप।

 


फ्री आई कैंप का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ, 800 मरीजों ने कराया चेकअप

ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड की ओर से लगा निःशुल्क नेत्र शिविर

210 मरीज हुए ऑपरेशन के लिए पंजीकृत

इटावा ।जिले में प्यार मोहब्बत का पैगाम देते हुए कार्य कर रही सामाजिक संस्था ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से शहर के इस्लाममियां गर्ल्स इंटर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

  जिसमें 400 मरीजों की आंखों की जांच हुई। आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने बताया कि ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्ड सूफी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत सैय्यद मुहम्मद अशरफ अशरफी उल-जीलानी व पेश इमाम अब्दुल वाजिद अशरफी के निर्देशन में यह तीसरा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जिले की टीम द्वारा कराया गया।

इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे ने तीसरा निःशुल्क नेत्र शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता फरहान शकील ,विकाश उर्फ विक्की गुप्ता, राजकुमार गौतम,रोहित जाटव आदि उपस्थित रहे।

सांसद जितेंद्र दोहरे ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराने वाले संगठन ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निशुल्क नेत्र शिविर में आए हुए सभी मरीजों का में धन्यवाद करता हूँ। और आने वाले समय में जब ये कैंप लगेगा उसमें इससे अच्छी व्यवस्था कराई जाएगी।


नेत्र शिविर में डिप्टी सीएमओ नेत्र परीक्षक नीरज शर्मा, खन्ना आई केअर सेंटर दिल्ली के डा. आशीष

गौतम व सुधा आई केअर सेंटर के डा. अंकित सिंह के द्वारा 800 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया।

शिविर में 210 मरीज मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए पंजीकृत हुए 'जिन मरीजों का आप्रेशन जिला अस्पताल, लड़ैती भवन व सुधा आई केअर सेंटर पर होगा। इसी के साथ 300 मरीजों को चश्में एवं परामर्श के बाद 350 लोगों को मुफ्त दवा भी दी गई। 

इस मौके पर शिविर में पहुंचे काजी सरफराज आलम , मौलाना जाहिद रजा,शेख नबाब, हाजी आफताफ,

रियाज अब्बासी,तहसीन अशलम अजीम भाई,अरशद भाई, अनस, भरथना नगर अध्यक्ष बिलाल , इटावा नगर अध्यक्ष साजिद अली, जसवन्तनगर नगर अध्यक्ष अब्दुल्ला अशरफी जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद,

मौलाना कमालुद्दीन मौलाना जाहिद ,मौलाना वाजिद अशरफी,हाफिज अहमद चिश्ती, हाफिज फैजान अहमद, अजहर फरीदी ,इमरान खान ,इटावा शायर रौनक इटावी,

 हाजी शमीम अहमद सांसद प्रतिनिधि डिम्पल यादव जसवंतनगर

आदि लोगों ने सांसद जितेंद्र दोहरे को शॉल और सासंद की फोटो भेंट की।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe