Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

शेखपुरा: कम्युनिस्ट पार्टी का बैठक संपन्न,गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा।

 संवाददाता: रंजन कुमार

शेखपुरा-कम्युनिस्ट पार्टी का बैठक संपन्न,गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा

शेखपुरा जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक कार्यानंद शर्मा भवन लोकनाथ आजाद पथ स्टेशन रोड में अधिवक्ता रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुआ संपन्न! बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा की संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी की हमारी पार्टी निंदा करती हैं, और देश के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगना चाहिए अमित शाह के बयान से देश अपमानित हुई है! जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी!


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से लगता है! कि उनका विश्वास भारतीय संविधान पर नहीं है। आरएसएस के लोग भी बाबा भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया था और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हीं के रास्ते आगे बढ़ते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर पर गलत बयान देखकर अपमानित किया है! उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 26 दिसंबर को 100 वर्ष पूरा होने पर देश भर के पार्टी सदस्यों के घरों पर लाल झंडा फहराने और पार्टी कार्यालयों को सजाकर पार्टी स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का आप सभी पार्टी के नेता कार्यकर्ता आज की बैठक में निर्णय करें! उन्होंने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश की आजादी के साथ-साथ लगातार 100 वर्ष देश के अंदर किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष आंदोलन के साथ-साथ कुर्बानियां देने में अहम भूमिका निभाई है। हमारी पार्टी देश की आजादी से लेकर आज तक देश की रक्षा के लिए शहादत और बलिदान देने में अहम भूमिका निभाते रही है और यह सिर्फ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को ही नसीब हुई है।

26 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2025 तक लगातार पार्टी ने तय किया है! कि देश और जनता के हितों के हिफाजत के लिए संघर्ष आंदोलन के वर्ष होगा। साथ ही साथ 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए बिहार से एनडीए की सरकार को समाप्त करने का संकल्प भी पार्टी ने लिया है! सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है! कि जिले के सभी पार्टी सदस्यों के घरों, पार्टी दफ्तर पर 26 दिसंबर को पार्टी का झंडा फहराने और 30 दिसंबर को पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय पार्टी स्थापना दिवस समारोह मनाने का फैसला लिया गया है! उसी दिन तक जिले भर के पार्टी सदस्यों का सदस्यता नवीकरण की समाप्ति भी की जाएगी एवं बड़े पैमाने पर नई पार्टी सदस्य भी बनाया जाएगा। बैठक में भाकपा के सहायक जिला सचिव गूलेश्वर यादव,वरिष्ठ नेता शिवबालक सिंह,ललित शर्मा, विश्वनाथ प्रसाद, सुजीत कुमार,धुरी पासवान, सुदीन मांझी, किशोर चौहान, अनिल रविदास,धनंजय पांडेय,जीशान रिजवी समेत अन्य जिला परिषद सदस्य उपस्थित थें।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe