संवाददाता: रंजन कुमार
अरियरी प्रखंड के ग्राम विमान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन सत्र में सम्मिलित हुए भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर सचिन सौरभ
शेखपुरा जिला में विगत सप्ताह से आयोजित अरियरी प्रखंड के राजस्व ग्राम विमान में आयोजित श्री मद भागवत कथा के समापन सत्र में भाजपा प्रवक्ता सचिन सौरभ सम्मिलित हुए। देर रात तक सभी ग्रामवासी ने भक्तिमय माहौल में भगवत कथा का श्रवण किया। व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य किशोरी कृष्ण नंदिनी ने श्रीमद्भागवत को भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार बताया। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है।वही भाजपा प्रवक्ता ने उपस्थित ग्रामीणों को संबंधित करते हुए बताया कि इस कथा में सम्मिलित होने के सौभाग्य के लिए आयोजक समिति का हृदय तल से धन्यवाद ज्ञापन किया। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण एवं गुणी ब्राह्मण सुदामा जी का नाट्य मंचन के साथ संगीतमय संवाद सुनकर उनका हृदय भावविह्वल हो उठा।
व्यास पीठ पर विराजमान परम पूज्या श्री किशोरी कृष्णानंदिनी जी महाराज एवं मंच संचालन कर रहे पूज्य योगीराज समाधि बाबा को सहृदय प्रणाम एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए लोगों का बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मद भगवत कथा हर दृष्टिकोण से प्रासंगिक है। इतने विषम परिस्थितियों में भी इस कथा के आयोजक श्री विमान ठाकुरबाड़ी समिति के सभी सदस्यों का भव्य एवम देदीव्यमान आयोजन के लिए एवं भागवत कथा के श्रवण हेतु आए सभी श्रद्धालुगण का भी धन्यवाद ज्ञापन उन्होंने किया। आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजन से समाज सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक होता है। इस मौके पर डा अशोक,दिलीप ,प्रदीप एवं हज़ारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।