संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर
बीडीओ ने गौशाला के निरीक्षण के साथ कार्यों की गुणवत्ता को देखाजसवंतनगर।सीडीओ के निर्देशन में बीडीओ श्वेता गर्ग ने क्षेत्र के ग्राम जैनपुर नागर में स्थित गोशाला तथा वहाँ हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कियाऔर वहाँ हो रहे कार्यों की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने मवेशियों की संख्या, भूसा,स्टॉक सहित चारे-पानी की व्यवस्थाओं को भी देखा।
उन्होंनो बताया कि इ को मॉर्डन गौशाला के रूप में विकसित करना है इस गोशाला में 140 गोबन्श सुरक्षित है जिस तरफ अन्ना गोबन्श मौजूद हैं उस तरफ तालाब का पानी भरा हुआ है जिसमें आये दिन गोबन्श गिर कर मर जाते हैं उनके लिए अलग से शेड बनवाकर व्यवस्था की जा रही है वहाँ पर एक बीमार पड़े अन्ना सांड के इलाज के लिए तुरन्त डॉक्टर को बुलाया गया जिसका इलाज कराया।
इसके अलावा गौशाला की निगरानी के लिए मौजूद केयर टेकर व चरवाहों से बात की उन्हें जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधान व सचिव दीपक कुमार से कहा कि गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा वहाँ हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी और6 सचिव को निर्देश दिये कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय कार्यो में किसी तरह की कौताही न बरतें। उन्होंने मवेशियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि यहां गौशाला में पशुओं को सर्दी से बचाने को तिरपाल आदि का बंदोबस्त किया औऱ यहां स्थित तालाब को गौवंशों की सुरक्षा हेतु बंद करवाने आदि कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।गौशाला कार्यों का निरीक्षण करती हुईं स्वेता गर्ग।